Latest News

Wednesday, November 25, 2020

कुली बाजार में बेसमेंट की खुदाई मे मकान ढहने के बाद KDA ने सीज किये 3 अवैध निर्माण

कुली बाजार स्थित लोहा मंडी में गहरे बेसमेंट की खुदाई मे तीन जर्जर भवन गिरने के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने अपनी आंखों में चढ़ी पट्टी उतारी है. कमिश्नर के ऐसे सभी निर्माणों की रिपोर्ट तलब करने के बाद और उपाध्यक्ष के सख्त रूख के बाद प्रवर्तन विभाग को वह सभी अवैध निर्माण और बेसमेंट की खुदाई वाले काम नजर आने लगे हैं, जिन पर पहले कृपा लुटाई जा रही थी. इसी कड़ी में बुधवार को 11 अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई.


कुली बाजार में हुए हादसे के बाद एक दिन पहले कमिश्नर ने मौके का निरीक्षण किया था. कमिश्नर ने केडीए उपाध्यक्ष और आवास विकास के अधीक्षण अभियंता को इस बात के निर्देश दिए थे कि शहर भर में अवैध निर्माण और बेसमेंट खुदाई वाले कामों की न केवल जांच कराए बल्कि उनकी वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट भेजें. इसके बाद केडीए उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन विभाग पर सख्ती दिखाई, जिसका असर बुधवार को देखा गया. जिन अवैध निर्माणों को लेकर केडीए का प्रवर्तन विभाग अभी तक अनजान बना हुआ था, अब उसे अब न केवल नजर आए बल्कि उनके उपर सफेद पट्टी भी चिपकाना शुरू हो गया है. बुधवार को जिन पर कार्रवाई हुई, उसमें पांडुनगर काकादेव में तरंग सिंह की तरफ से बिना किसी सुरक्षा के बेसमेंट खुदाई का काम कराया जा रहा था.


केडीए ने उसे सील कर दिया. इसी तरह गुटैया में अरविंद टंडन, आचार्यनगर, रायपुरवा में भी हो रहे बेसमेंट निर्माण के दौरान संबंधित परिसर को सील कर दिया गया. वहीं, शास्त्रीनगर में मनोहर लाल की तीन मंजिल निर्माणाधीन परिसर, नवीननगर काकादेव में रामपाल सिंह कटियार के अपार्टमेंट, गोविंदनगर में शिव बिल्डर्स के अवैध निर्माण, गोविंदनगर में ही राजेश चंद्र के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया. जो निर्माण सील किये गए, उसमें तो कई बनकर तैयार भी हो चुके थे.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision