Latest News

Wednesday, November 25, 2020

कानपुर :- कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक,लेकिन सावधानी बरतना है जरुरी

कानपुर में एक बार फिर से प्रशा​सनिक और पुलिस की तरफ से बरती जा रही सख्ती का असर दिखना शुरू हुआ है. बुधवार को कोरोना के नए केस में कुछ कमी दर्ज की गई. हालांकि, दो और लोगों की जिंदगी को कोरोना लील गया.


कानपुर में एक बार फिर से जिस तरह से कोरोना के केसोें में वृद्धि शुरू हुई, उसके बाद फिर से सख्ती शुरू हुई. एक दिन पहले ही डीएम ने बाजारों में घूमकर हर हालत में मास्क पहनने का अल्टीमेटम दिया था. लगातार बरती जा रही सख्ती की वजह से कोरोना का हमला कुछ कम हुआ है. सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 30132 पर पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 1211 पर है. बुधवार को 76 मरीज और स्वस्थ हो गए. इसमें सात विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जबकि 69 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. जिन दो लोगों की कोरोना से मौत हुई, वह बर्रा और नवाबगंज के हैं. कानपुर में कोरोना से अब तक 773 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को 5368 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision