Latest News

Wednesday, November 25, 2020

कानपुर के आसमान में फिर उड़ा ड्रोन, बिना मास्क घूम रहे लोगों का हुआ चालान

उपेन्द्र अवस्थी की रिपोर्ट

लॉकडाउन के दौरान कानपुर के आसमान में उड़ने वाला ड्रोन फिर से दिखाई देना शुरू हो गया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को एक्शन में दिखी कानपुर पुलिस ने कई जगहों पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती की. ड्रोन को उड़ाकर ऐसे लोगों को चिंहित किया गया, जो बिना मास्क टहल रहे थे. ऐसे लोगों को पुलिस ने चालान भी किया.


कोरोना के बढ़ते खतरे के ​बीच एक दिन पहले हाईकोर्ट ने कानपुर समेत छह शहरों में निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए थे. इसमें मास्क न पहनने वालों की जांच के लिए ड्रोन की मदद लेने को कहा गया था. हाईकोर्ट के इस आदेश का दूसरे दिन देखा गया. फजलगंज पुलिस ने गुमटी नंबर पांच जैसी व्यस्त बाजार में ड्रोन के माध्यम से मास्क न पहनने वालों की निगरानी की. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के घूमते मिले. पुलिस ने ऐसे सभी लोगों का चालान करते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision