कोरोना का असर फिलहाल कम होते नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 108 नए मामले सामने आए, वहीं एक और शख्स ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर 108 नए मामले सामने आने के साथ अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 30,050 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1207 पर पहुंच गई है. कोरोना की वजह से नौबस्ता निवासी युवक की मौत हो गई, हालांकि, उसका एक्सीडेंट भी हुआ था और उसे हेड इंजरी थी. कानपुर में अब तक 771 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 105 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसमें 11 मरीज हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए जबकि 94 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 20178 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है जबकि 7896 मरीज अब तक हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंगलवार को 4727 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
No comments:
Post a Comment