अगर इस माह बैंक से जुड़े कोई काम हैं, तो छुट्टियों के बारे में जानना काफी जरूरी है. इसकी वजह यह है कि नवंबर माह में 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में ग्राहकों के सामने मुश्किल आ सकती है.
नवंबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है. यही वजह है कि इस माह छुट्टियां भी जी भरकर हैं. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. इस माह दो बार लगातार तीन-तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. इसकी वजह से लोगों को ध्यान रखना होगा कि वे अपने कार्य समय से निपटा लें हालांकि बैंक कर्मचारियों को बाकी छुट्टियों की जानकारी तो उन्हें पहले से कैलेंडर में थी लेकिन घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव की वजह से तीन नवंबर की एक छुट्टी अतिरिक्त मिल चुकी है.
इसके अलावा आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने 26 नवंबर की हड़ताल की घोषणा भी अक्टूबर में कर दी है. इस हड़ताल को लेकर अभी वार्ता का दौर जारी है. इस माह 14, 15 व 16 तारीख को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, वहीं 28, 29 व 30 तारीख को फिर लगातार तीन दिन बैंक बंद होंगे. हालांकि, दीपावली और परेवा वीकेंड में पड़ने की वजह से बैंक कर्मचारियों को कसक है कि उनकी दो छुट्यिों पर कैंची चल गई है


No comments:
Post a Comment