Latest News

Friday, November 6, 2020

कानपुर : हैलट स्थित सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करेगी टीम

हैलट परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल का निरीक्षण करने पहुंचे ​कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल समेत सभी जिम्मेदार विभागों समन्वय कर तेजी से काम करने को कहा है. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि जितने भी लंबित कार्य हैं, उनकी स्वीकृति को जल्द प्राप्त किया जाए. जिससे कानपुर समेत आसपास के जिलों की जनता को अगले छह माह में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.


हैलट परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल का निर्माण 200 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसके निर्माण की समयसीमा फरवरी 2021 है. तेजी से चल रहे निर्माण कार्य के बावजूद अभी तक यहां पर भूमि स्वामित्व का मामला ​लंबित चल रहा है. इसके अलावा बिजली, पानी कनेक्शन, पार्किंग आदि मुद्दों का निस्तारण नहीं हो पाया है. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर राजशेखर के सामने यह सारे मामले रखे गए. इस पर कमिश्नर एडीएम एफआर, सचिव केडीए, मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी, अपर नगर अयुक्त, एसडीएम सदर की एक टीम का मौके पर ही गठन किया और एक सप्ताह में भूमि स्वामित्व के मुद्दे को अंतिम रूप देने के साथ ही ज्वाइंट रिपोर्ट भी तलब कर ली.



यही पर कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज अधिकारी, ईई केस्को, ईई जल कल विभाग, निर्माण एजेंसी के नोडल अधिकारी की एक टीम का गठन किया, जिसमें मोडलिटीज़ को काम करने और बिजली कनेक्शन के लिए एस्टीमेट तैयार करने के लिए (नई लाइन और सब स्टेशन और पानी कनेक्शन सहित सुविधाएं) शामिल हैं. इसे एक सप्ताह में तैयार करने को कहा गया. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ आरबी कमल को भी निर्माण एजेंसी के साथ हर पंद्रह दिन में बैठक करने को कहा गया. इसके अलावा अन्य समस्याओं के लिए डीजीएमई और शासन स्तर पर बातचीत कर लंबित कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision