Latest News

Friday, November 6, 2020

बर्रा पुलिस के हत्थे चढ़ा रहा शातिर लुटेरा

बर्रा से लूट में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की बर्रा पुलिस कई माह से तलाश कर रही थी। आरोपित के खिलाफ बर्रा थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक नौ जून 2020 को सचेंडी निवासी  सर्वेश कुमार के साथ पांच हजार की लूट हुई थी, जिसमें तीन आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया था। बर्रा पुलिस ने 10 जून 20202 को तात्याटोपे नगर में हुई मुठभेड़ में बगाही निवासी मोहम्मद मुमताज और रायबरेली निवासी शंकरलाल यादव को गिरफ्तार किया था। 



आरोपितों के पास से लूटी गई रकम बरामद होने के साथ तमंचे और बाइक बरामद हुई थी। जबकि गुंजन विहार निवासी मुकुल कश्यप फरार चल रहा था। गुरुवार देर रात आरोपित के पटेल चौक के पास खड़े होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision