उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शनिवार को शहर में मेट्रो के रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनका पूरा फोकस जहां प्राथमिक काॅरीडोर का कार्य और तेज करने पर रहा. इसके साथ ही अंडर ग्राउंड स्टेशन और स्वदेशी मिल से नौबस्ता के बीच बनने वाले एलीवेटेड रूट पर भी उनकी नजर रही. सुबह साढ़े आठ बजे से उन्होंने अपना निरीक्षण शुरू किया. सबसे पहले वह मोतीझील पहुंचे. यह प्राथमिक रूट का सबसे अंतिम स्टेशन है.
मोतीझील पहुंचकर बोले मेट्रो एमडी
उन्होंने बताया कि जमीन से जुड़ा कोई विवाद अब नहीं बचा है. काम समय से पहले ही खत्म होगा. मेट्रो प्रबंध निदेशक सुबह अधिकारियों के साथ पहले रूट का निरीक्षण करने निकले. मोतीझील स्टेशन में उन्हें को पूरी तरह तैयार होने के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.
कल्याणपुर स्टेशन पहुंचते समय रास्ते में अधिकारियों को दिए निर्देश
इस बीच उन्होंने पूरे रूट का निरीक्षण किया. जहां भी उन्हें कोई कमी मिली उन्होंने रास्ते में ही अधिकारियों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को तय समय से पहले ही कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. कानपुर में मेट्रो का 30 नवंबर 2021 को चलाना है.
15 नवंबर 2021 तक मेट्रो चला देने का दावा
इस बीच पत्रकारों से उन्होंने कहा कि 15 नवंबर 2021 तक मेट्रो चला देंगे. उन्होंने कहा कि दो स्थानों पर जमीन को लेकर दिक्कत थीं लेकिन अब सब ठीक हो गया है. अंडरग्राउंड को लेकर जो भी दिक्कतें होंगी उन्हें भी समय रहते दूर कर लिया जाए. उन्होंने इंदिरा नगर डिपो में यू गार्डर, डबल टी गार्डर, आइ गार्डर की कास्टिंग का काम भी देखा. उन्होंने दक्षिण में स्वदेशी मिल से नौबस्ता मंडी के बीच बन रहे एलीवेटेड रूट के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी हासिल की.

No comments:
Post a Comment