Latest News

Monday, November 2, 2020

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव :- कल तय करेंगे मतदाता कौन होगा विधायक

घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंच चुकी हैं. नौबस्ता गल्ला मंडी से ईवीएम, कंट्रोल यूनिट आदि के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. अब मंगलवार को मतदाता तय करेंगे कि वह अपना विधायक किसे चुनते हैं. उधर, प्रत्याशी और उनके समर्थक भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते रहे.


घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. कानपुर न्यायालय भी उपचुनाव की वजह से बंद रहेगा. इन सबके बीच उपचुनाव में कौन प्रत्याशी जनता की पसंद बनकर उभरेगा, इसको लेकर दिनभर घाटमपुर के चौक-चौराहों पर चर्चाओं का दौर चलता रहा. मंगलवार को होने वाले मतदान में 3,19,148 मतदाता छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र को 48 सेक्टर और आठ जोन में बांटा गया है. उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है. इसमें तहसील घाटमपुर में बनाए गए कंट्रोल रूम के फोन नंबर 05115-271000 और 0512-2303164 पर शिकायत की जा सकती है. समय से मतदान हो, इसके लिए सेक्टर और जोन मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तय की गई है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision