Latest News

Tuesday, November 3, 2020

कानपुर रेलवे पुलिस ने हवाई जहाज और राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने वाले हाइटेक चोरों को किया गिरफ्तार

आज 3 नवंबर कानपुर रेलवे पुलिस हाईटेक चोरों को किया गिरफ्तार विदित हो पिछले 27 अक्टूबर को राजेंद्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस में बिहार के सांसद अजय निषाद की पत्नी के साथ रखे हुए बैग से लगभग ₹300000 चोरों ने पार कर दिए थे जिसकी रिपोर्ट कानपुर जीआरपी पुलिस में लिखाई गई जिस पर कानपुर की पुलिस ने अपनी पूरी सर्विलांस टीम को लगाया और जानकारी जुटाने में लग गई।


जिसके फल स्वरुप उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों की सूची निकाली और उस में यात्रा कर रहे यात्रियों के बारे में जानकारी की जिसे पता लगा कि एक व्यक्ति कानपुर से राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर दिल्ली से हवाई जहाज से यात्रा कर वापस आता है जिस पर गहन जांच की गई तो पता चला की एक नवम्बर को फिर उसी ट्रेन में चोरी हो गई जिसकी एफआईआर दिल्ली में दर्ज है उस पर जांच टीम को पता चला की वह यात्री हवाई रास्ते से लखनऊ आ रहा है तो तुरंत सूचना आला अधिकारियों को दी गई जिसपर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सारी घटना का खुलासा हुआ।


बताते चलें की गिरफ्तार व्यक्ति डाक्टरी की परीक्षा में असफल होने पर जल्दी पैसा कमाने के लिए जरायम के कार्य में लग गया, पिता रिटायर्ड मेजर, भाई एयर फोर्स में बड़े पद तैनात हैं वहीं बहन डाक्टर इतने अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने वाले महानुभाव मुजरिम का नाम पुनीत कुमार है और जनपद पीलीभीत का निवासी है जो अपने साथी प्रदीप यादव निवासी देवरिया के साथ घटनाओं को अंजाम देता है,इस पूरी घटना का पर्दाफाश कानपुर जीआरपी के इन्सपेक्टर राम मोहन राय तथा आरपीएफ के स्टेशन प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार ओझा के नेतृत्व में किया गया,घटना की खुलासा करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए पचास हजार रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision