Latest News

Tuesday, November 3, 2020

कानपुर :- कोरोना से दुसरे दिन भी कोई मौत नही,52 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि

कानपुर में कोरोना के तेजी से सुधरते रिकवरी रेट के बीच पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार दो दिनों में किसी संक्रमित मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. इस स्थिति को लेकर प्रशासन से लेकर स्वास्थय विभाग के अफसर राहत महसूस कर रहे हैं. कानपुर में अब तक 734 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. उधर, कोरोना के कम पड़ते असर के बाद सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की लापरवाही चरम पर पहुंचती जा रही है.



सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52 नए मरीज आए. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,057 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 643 पर पहुंच गई है. मंगलवार को 27 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. जबकि 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. कानपुर में अब तक 26,639 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसमें 19, 068 लोगों का जहां होम आइसोलेशन पूरा हुआ, वहीं 7612 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. मंगलवार को 4369 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision