त्यौहार में खरीदारी के चक्कर में बाजारों में रौनक बढ़ी है। बाजार हो, चौक-चौराहे या अस्पताल। न आमजन मास्क लगाए दिखते हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। कोरोना महामारी को लेकर शहरियों का यह बिंदास रवैया अब भारी पडऩे लगा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर फिर से प्रतिदिन 50 के ऊपर पहुंचने लगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि त्यौहार में बरती गई लापरवाही कोरोना की दूसरी वेव के लिए जिम्मेदार होगी। बेहतर होगा कि अभी सतर्क हो जाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें।
दिल्ली में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फिर फैल रहा है। रोजाना केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शहर का वहां से सीधा व्यापारिक संबंध है। व्यापारियों का आना-जाना रहता है। जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के केस तेजी से सिमटे थे। संक्रमितों की संख्या घटकर 30 से 50 तक पहुंच गई थी। दिल्ली में केस बढऩे का असर यहां तीन दिन से दिख रहा है। केस की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को तो संक्रमितों का आंकड़ा 128 तक पहुंच गया।
अब सख्ती जरूरी
एसीएमओ डॉ. एके सिंह का कहना है कि त्यौहार की वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। कोई मास्क नहीं लगा रहा है, न शारीरिक दूरी का पालन कर रहा है। यह समय कोरोना के लिए बहुत संवेदनशील है, इसलिए सख्ती जरूरी है। बाजारों में जगह-जगह गेट बनाकर थर्मल स्क्रीनिंग-सैनिटाइजेशन का पालन कराया जाए। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें।
त्यौहार पर हाई रिस्क
बड़ी संख्या में जिले के लोग दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में नौकरी कर रहे हैं। दीपावली पर उनका अपने घर आना होगा। ऐसे में पूरा जिला हाई रिस्क पर होगा।
–जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य महकमे एवं मेडिकल कॉलेज के प्रयास से स्थितियां बहुत हद तक नियंत्रित हुईं हैं। कोरोना के 30-40 केस का ऊपर नीचे होना मायने नहीं रखता है। दीपावली के 10-15 दिन बाद तक केस नहीं बढ़े तो दूसरी वेव का खतरा टल जाएगा।-डॉ. अनिल मिश्रा, सीएमओ।
No comments:
Post a Comment