अब लाइसेंस बनवाना हो या गैर व्यवसायिक वाहनों का पंजीकरण करना हो, इसके लिए अब कानपुर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं होंगे। यह सारी सेवाएं अब ऑनलाइन कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश के बाद आरटीओ से जुड़े कुछ कार्यों को अब घर बैठे ही पूरा कर लेंगे, जिसकी व्यवस्था आरटीओ कानपुर की तरफ से की गई। कुछ दिन पूर्व ही अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर ऑनलाइन सेवाएं जारी करने निर्देश दिए थे।
संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय कानपुर (आरटीओ) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सेवाएं शुरू होने से आम लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिसके लिए अब डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन योजना के अन्तर्गत व्यावसायिक तथा गैर व्यावसायिक वाहनों के पंजीयन के लिए डिजिटल सिग्नेचर समेत सभी पेपर अपलोड करने की सुविधा होगी। जिसके बाद डीलर प्वाइंट से ही रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया की जा सकेगी और इसके लिए संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में फाइल लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन ही वाहन का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, साथ ही डीलर के माध्यम से नए ट्रेंड का सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment