Latest News

Thursday, November 19, 2020

मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर महेंद्र कुमार ने किया झकरकटी बस स्टैंड का औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा झकरकटी बस स्टैंड पर लगे  निःशुल्क कोविड कैंप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीएम 2 अमित कुमार राठौर उपस्थित रहे। मौके पर दिल्ली से आने वाली यात्री बसों के यात्री अपना नि:शुल्क कोविड परीक्षण  करा रहे थे।

उन्होंने  एआरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्ट्म  के माध्यम से कोविड की जांच कराने की लगातार उदघोषणा की जाटी रहे। यह ध्यान रखने की आवश्यकता है दिल्ली से आने वाले यात्री की कोविड  जांच स्क्रीनिंग अवश्य हो।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष तौर पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हो सभी लोग मास्क अवश्य लगाए ।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision