Latest News

Thursday, November 19, 2020

कानपुर में कोरोना की रफ्तार हुई तेज़,24 घंटे में कोरोना के 139 नए मामले

कानपुर में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक सैकड़ा से अधिक नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कानपुर में 139 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा भी तेजी से उछलकर 1003 पर पहुंच गया. कोरोना के फिर से तेजी पकड़ने के बावजूद लापरवाही का सिलसिला कम नहीं हो रहा है.



24 घंटे में 139 नए मामलों के आने से कानपुर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 29433 पर पहुंच गए हैं. राहत की बात यह है कि गुरूवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, 59 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए. इसमें 19 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, वहीं 40 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक होम आइसोलेशन में 19830 और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 7838 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उधर, टेस्टिंग का आंकड़ा भी गुरूवार को 5151 पर पहुंच गया.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision