बिहार चुनावों के साथ ही कानपुर के लोगों की नजर घाटमपुर विधानसभा उपचुनावों को लेकर भी लगी हुई है. आज सुबह आठ बजे से नौबस्ता गल्ला मंडी में वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. इसके साथ ही यह पता चलेगा कि मतदाताओं ने फिर से भाजपा पर भरोसा जताया है या फिर किसी नए चेहरों को विधानसभा भेजने पर विश्वास जताया है.
कैबिनेट मंत्री रही कमलरानी वरूण के निधन से रिक्त होने के बाद घाटमपुर विधानसभा में उपचुनाव हुए हैं. यहां पहली बार हो रही किसी उपचुनाव में मतदाताओं में उस तरह का जोश नहीं देखा गया, जैसा कि पहले के चुनावों में देखा जाता था. बहरहाल, काउंटिंग से एक दिन पहले प्रत्याशी और उनके समर्थकन अपनी-अपनी जीत के दावे करते रहे. नौबस्ता गल्ला मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना को लेकर यहां पर 14 टेबल लगाई गई हैं. इसके अलावा चार टेबल पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के लिए लगी हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 481 बूथों की मतगणना के लिए यहां पर 115 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी यहां ध्यान रखने की बात कही गई है. मतगणना से पहले यहां की व्यवस्थाओं का जायजा डीएम का प्रभार संभाल रहे मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने लिया.

No comments:
Post a Comment