Latest News

Tuesday, November 24, 2020

कानपुर :- एक्सप्रेस रोड स्थित नमकीन भंडार में 3 LPG सिलिंडर फटने से लगी आग,मची अफरातफरी

कानपुर के हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस रोड किनारे स्थित जायसवाल नमकीन भंडार में सोमवार देर रात 3 बजे भीषण आग लग गई. अंदर रखे एलपीजी सिलिंडर जोरदार धमाके से फट गए, इससे पूरा इलाका दहल उठा. सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 



एक्सप्रेस रोड निवासी विश्वराज जायसवाल का हूलागंज में चौकी के पास एक्सप्रेस रोड किनारे जायसवाल नमकीन भंडार नाम से कारखाना व दुकान है. पुलिस के मुताबिक देर रात करीब तीन बजे आसपास के लोगों ने दुकान से लपटें और धुआं उठता देखा तो उन्होंने कारखाना मालिक व कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. इस बीच कारखाने में रखे तीन सिलिंडर धमाके के साथ फट गए. गनीमत रही कि उस वक्त कारखाने शटर बंद था. इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां से आये फायरमैनों ने आग पर काबू पाना शुरू किया. लाटूश रोड के फायर स्टेशन अफसर सुरेंद्र चौबे ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट  से आग लगी थी. शटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया. अंदर रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision