Latest News

Tuesday, November 24, 2020

कानपुर :- ट्रक की टक्कर से झोपड़ी में घुसी प्राइवेट बस, वृद्धा की गई जान

 कानपुर के घाटमपुर नगर के कानपुर रोड पर हुए हादसे से एक वृद्धा अपनी जान से हाथ धो बैठी. गांधी विद्या पीठ इंटर कॉलेज गेट के समीप मंगलवार भोर पहर हमीरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. अनियंत्रित बस कॉलेज गेट के बगल में झोपड़ी में जा घुसी और चारपाई पर सो रही वृद्धा को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. 



मजदूरों को लेकर उन्नाव जा रही थी बस  

बताया जाता है कि जिस बस की चपेट में आकर 70 वर्षीय वृद्धा शांती देवी की मौत हुई थी वह बांदा से भट्ठा मजदूरों को लेकर उन्नाव जा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को सीएचसी पहुंचाया, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों  ने मोहल्ला आछीमोहाल निवासी शांती देवी को मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.नगर के कानपुर रोड स्थित पुराने बिजली घर के  सामने शहर की ओर जा रहे डंपर को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के टक्कर मारने से चालक जख्मी हो गया और मौरंग सड़क में बिखर गई. भोर पहर हुए हादसे के बाद  सुबह 10 बजे तक राजमार्ग पर यातायात बाधित है.जख्मी चालक को इलाज के लिए शहर ले जाया गया है. बता दें कि यह हादसा  घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर हुआ है. 

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision