Latest News

Sunday, November 22, 2020

कानपुर में 24 घंटे में आए कोरोना के 111 नए मामले, दो की हुई मौत

कानपुर में कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आयी है. पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 111 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 29,832 पर पहुंच गई है. रविवार को दो मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई.


सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में कोरोना के अब एक्टिव केस बढ़कर 1180 हो गए हैं. इसके अलावा रविवार को 74 मरीज स्वस्थ हो गए. स्वस्थ होने वाले 10 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जबकि 64 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 20,009 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है जबकि 7878 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिन दो लोगों की कोरोना से मौत हुई, वह ट्रांसपोर्टनगर और छिप्ती के हैं. कानपुर में अब तक 765 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. रविवार को 4682 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision