Latest News

Sunday, November 22, 2020

बिना मास्क वीडियो बनाने पर खाकी हुई नाराज, युवक को पीटा, भड़के व्यापारी

गोविंदनगर में रविवार सुबह व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. यहां पर व्यापारी पुत्र ने बिना मास्क के घूम रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया. इससे पुलिसकर्मी इतना नाराज हुए कि न केवल व्यापारी के पुत्र का चालान किया. व्यापारियों का आरोप है कि पुलिसकर्मी पीड़ित को पीटते हुए थाने भी ले आयी. इस घटना से रविवार सुबह व्यापारी भड़क गए और बाजार बंद करते हुए थाने का घेराव किया. काफी देर तक चलेे हंगामे के दौरान व्यापारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.


गोविंद नगर बी ब्लॉक निवासी इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार विवेक सक्सेना ने अनुसार, शनिवार देर शाम उनका पुत्र आयुष सामान लेने जा रहा था. रास्ते में गोविंदनगर थाने के सिपाही कुलदीप ने बिना मास्क घूमने पर उसका चालान काट दिया. आम जनता के चालान काटने के बावजूद पुलिसकर्मी यहां पर मास्क नहीं लगाए थे. यह देख आयुष अपने फोन से पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगा. गोविंद नगर व्यापार संगठन के कॉर्डिनेटर विवेक सक्सेना का आरोप है कि वीडियो बनाने से पुलिसकर्मी नाराज हो गए और उसे पीटते हुए थाने ले गए. जब इस बात की जानकारी व्यापारियों को हुई तो वह बाद में आयुष को छुड़ाकर घर लाए. रविवार सुबह जब इस बात की जानकारी अन्य व्यापारियों को हुई तो व्यापार मंडल पदाधिकारी आक्रोशित हो उठे. व्यापारियों ने दुकानों को बंद करने के साथ ही गोविंदनगर थाने का घेराव करते हुए धरना और नारेबाजी की. पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग करते हुए गोविंद नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी ने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर हैं. अगर आम जनता के लिए मास्क जरूरी है तो पुलिस को भी उसे लगाना चाहिए. बाजार में अतिक्रमण साफ करने की भी मांग की गई

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision