कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अब मंदिरों में बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. यह फैसला मठ मंदिर समन्वय समिति की वर्चुअल मीटिंग में रविवार को लिया गया समिति के संरक्षक बालयोगी अरुण पुरी व संयोजक शेषनारायण त्रिवेदी ने कहा कि सभी मंदिरों की समितियों से आग्रह किया जाएगा कि अपने मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क व सेनिटाइजर के प्रवेश की अनुमति नहीं दें.
समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य व परमट मंदिर की व्यवस्था देख रहे इच्छागिरी महाराज, पनकी हनुमान मंदिर के महंत श्रीकृष्णदास, स्वामी उदितानंद ब्रह्मचारी आदि ने मन्दिरों के आसपास सफाई व सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई. समिति के अध्यक्ष मनोज शुक्ल व महामंत्री आचार्य विजय पांडेय ने जिला प्रशासन से कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर घाटों पर साफ- सफाई व कोविड-19 से बचाव के प्रबंध करने की मांग की है. मीटिंग में समिति के वरिष्ठ मंत्री पवन दुबे, कोषाध्यक्ष संजय त्रिवेदी, संत मिश्र, प्रशांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

No comments:
Post a Comment