सर्दी के इस मौसम में और लोगों के लापरवाह रवैये की वजह से कोरोना अब और आक्रामक हो गया है. कई दिनों के बाद एक दिन में पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 24 घंटे के अंदर 110 नए मामले सामने आए हैं.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर 110 नए मामले सामने आने के साथ अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 29,942 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1205 पर पहुंच गई है. जिन पांच मरीजों की मौत हुई है, वह दर्शनपुरवा, लालबंग्ला, पनकी, बिरहाना रोड और कलक्टरगंज के हैं. इसमें से तीन की हैलट और दो की नारायणा हॉस्पीटल में मौत हुई. कानपुर में अब तक 770 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 80 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसमें सात मरीज हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए जबकि 73 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 20085 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है जबकि 7885 मरीज अब तक हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सोमवार को 5425 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment