Latest News

Monday, November 23, 2020

कानपुर के मौसम का बदला रंग, ठंडी हुई रात, जाने न्यूनतम तापमान

मौसम अब धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है. शुष्क हवाओं के चलने और ला नीना के असर से नवंबर में अब सर्दी अपना रंग दिखा रही है. हालत यह है कि सोमवार को सूर्यदेव की चमक भी सर्दी के इस एहसास के सामने हल्की नजर आयी. मौसम में आए परिवर्तन की वजह से रविवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी ​रात रिकॉर्ड दर्ज की, वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया.


दरअसल, पहाड़ों पर हुई बर्फवारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह हालात देखे जा रहे हैं. सोमवार को हवा की दिशा उत्तर पूर्वी हुई लेकिन ठंड के तेवर और तगड़े नजर आए. सूर्यदेव की चमक ठंड के इन तेवरों से राहत दिलाते नजर आयी लेकिन जैसे जैसे सूर्य की आभा कम होती गई, सर्दी ​के तेवर फिर से कंपकंपाने वाले रहे. बात अगर तापमान की करें, तो यह रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. सीएसए के मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा. यह भी सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वातावरण में नमी का अधिकतम प्रतिशत भी 75 तक पहुंच गया. आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद जाहिर की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ सकती है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision