पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 100 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 30649 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1156 पर है.
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कोरोना से गांधीग्राम निवासी एक शख्स की मौत हो गई. कानपुर में कोरोना से अब तक 779 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरेना से 133 लोग स्वस्थ हो गए. इसमें 15 मरीज विभिन्न अस्प्ताल से डिस्चार्ज हुए जबकि 118 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में होम आइसोलेशन में अब तक 20740 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7974 पर पहुंच गई है. सोमवार को 4315 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment