Latest News

Tuesday, December 1, 2020

कानपुर :- तुलसी उपवन में लाइट एंड साउंड शो में झलकेगी रामायण,फरवरी से होगी शुरुआत

रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास को समर्पित मोतीझील के तुलसी उपवन में अगले साल से रामायण के प्रसंग गूंजते नजर आएंगे. इस रामायण थीम पार्क में लाइट एंड शो सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होगा.


तुलसी उपवन में निर्माणाधीन रामायण थीम पार्क का कमिश्नर राजशेखर ने निरीक्षण किया. यहां पर कार्यदायी संस्था एनपीसीसी के अफसरों ने बताया कि 90 फीसद काम पूरा किया जा चुका है. 5.88 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे थीम पार्क में वर्तमान में लाइट एंड साउंड शो की टेसिटंग चल रही है. इस माह के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा. कमिश्नर ने पर्यटन विभाग को अगले दो माह में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. संभावना जताई जा रही है कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराया जा सकता है. कमिश्नर ने बताया कि पहले एक साल के लिए थीम पार्क का संचालन और इसका रखरखाव निर्माण एजेंसी एनपीसीसी द्वारा किया जाएगा और फिर इसे संचालन और रखरखाव के लिए पर्यटन विभाग या नगर निगम को सौंप दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision