Latest News

Thursday, October 1, 2020

हाथरस दुष्कर्म केस: SIT की टीम पहुंची पीड़िता के घर,सबके बयान लिए गये

 हाथरस में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रकरण की जांच कर रही एसआइटी गुरुवार सुबह पीड़िता के गांव पहुंची है। टीम वहां स्वजनों के बयान दर्ज कर रही है। इस दौरान स्वजन एसआइटी की जांच से संतुष्ट दिख रहे हैं। इससे पहले बुधवार रात भी टीम गांव गई थी। टीम ने इस दौरान हाथरस के एसपी विक्रान्तवीर, केस के विवेचक सीओ सादाबाद, चंदपा थाने के कोतवाल के भी बयान भी लिए थे। एसआइटी हाथरस में तीन दिन रहेगी। उसका यहां पर आज दूसरा दिन है।



कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का भी आज हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने का कार्यक्रम है। इसी बीच सरकार ने जिले की सभी सीमाएं सील कर दी है और धारा 144 लगा दी है। हाथरस में इस पीड़ित परिवार की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। इसी कारण गांव को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision