Latest News

Thursday, October 1, 2020

कानपुर :- फिर बढने लगे कोरोना केस,193 नये मामले

 पिछले एक सप्ताह में जिस तरह से कोरोना के नए मामलों में कमी आयी, उसके बाद हर किसी ने राहत की सांस लेनी शुरू कर दी लेकिन पिछले ​दो दिनों में कानपुर में कोरोना के नए मामलों मेमामूली रूप से फिर से तेजी आनी शुरू हुई है. कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोराना के कुल मामले बढ़कर अब 25264 पर पहुंच गए हैं.




सीएमओ की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि कानपुर में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 3196 हैं. इस बीच छह और मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. जिन मरीजों की कोराना से मौत हुई, उसमें सीसामउ, देवपुर, चमनगंज, नौबस्ता, बर्रा के मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 670 पर पहुंच गई है. इस बीच गुरूवार को 262 मरीज और स्वस्थ हो गए. इसमें 200 लोग होम आइसोलेशन और 62 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. कोरोना से अब तक कानपुर में 21398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें 14845 लोग होम आइसोलेशन में और 6553 मरीज अस्पताल से डिसचार्ज हो चुके हैं. गुरूवार को 5049 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision