Latest News

Wednesday, October 7, 2020

KANPUR :- संक्रमण की रफ्तार पर लग रही लगाम,150 से कम रही नये केसों की संख्या,3 की मौत

 कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 143 नए केस सामने आए हैं. कोरोना की धीमी रफ्तार से हर कोई कुछ हद तक राहत महसूस कर रहा है. इस बीच तीन और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई.


सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 26285 पर पहुंच गए हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2979 पर आ गई है. जिन तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई, वह नवीन नगर, स्वरूपनगर और हरजिंदरनगर के हैं. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 695 पर पहुंच गई है. इस बीच 24 घंटे के अंदर 163 मरीज स्वस्थ हो गए. इसमें होम आइसोलेशन में रह रहे 136 लोग ठीक हो गए जबकि 27 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. कानपुर में अब तक कोरोना से 22611 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision