Latest News

Thursday, October 8, 2020

पुलिस चौकी से चंद कदम पर स्थित एटीएम में हुई लूट की वारदात

शहर में अपराधियो के हौसले पूरी तरह बुलंद है। जहां अपराधी खुलेआम लूट,चोरी ,हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आ रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे केवल खानापूर्ति करते हुए नजर एक रही है। जिसकी नाजिर एक बार फिर चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में चौकी से चन्दी कदम की दूरी पर बने एक एटीएम में देखने को मिली।


जहा लुटेरो ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एटीएम में तोड़फ़ोण की। इस दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी लुटेरो ने तोड़ डाला। लेकिन कैश चैंबर तक लुटेरे नही पहुच सके जिसकी वजह से एटीएम से कैश नही निकला।वही घटना की सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुच कर जांच कर रहे है । 

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision