Latest News

Sunday, October 4, 2020

बर्रा पुलिस ने पकड़े IPL मैच में सट्टा लगाने वाले 2 सटोरी

 सट्टेबाजों पर कार्रवाई के बावजूद आइपीएल में सट्टे का खेल जारी है. अब बर्रा पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2.05 लाख रुपए, 13 एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल सहित कई अन्य सामान बरामद हुआ है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम में कार्रवाई की है.



एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि शनिवार रात बर्रा पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी रात करीब सवा 11 बजे बर्रा दो डबल स्टोरी के पास एक घर के बाहर दो लोग संदिग्ध दशा में फोन पर बात करते हुए मिले. उनके पास कई कीपेड और एंड्रायड मोबाइल और रजिस्टर डायरियां पड़ी हुई थी. पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम बर्रा दो निवासी धर्मेंद्र पासवान बताया. उसने कहा कि वह घर के बाहर ही बैठा है. उसके साथी ने अपनी पहचान बिधनू रामजीपुरवा मोहल लाल के रूप में दी. दोनों ने बताया कि वह परिचित से फोन पर बात कर रहे थे. उस नंबर पर कॉल जब दोबारा मिलाई गई तो वह स्विच ऑफ हो गया. पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 2.05 लाख रुपए, नौ कीपेड मोबाइल और चार एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए. पास में रखे रजिस्ट और डायरियां को जांचा गया तो उसमें रुपयों का हिसाब, सट्टा लगाने के अंक और कई तरह के कोडवर्ड भी लिखे थे. एसपी साउथ ने बताया कि दोनों आरोपित पहले नौबस्ता के कुछ लोगों के साथ जुआ खेलते थे, लेकिन अब उनके साथ जेल में हैं. इसके बाद आईपीएल में ये लोग सट्टा लगाने लगे. पुलिस मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाएगी, जिससे इनके कनेक्शन और कौन इन्हें सट्टा खिलवा रहा है. उसका पता लगाया जा सके.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision