Latest News

Sunday, October 4, 2020

कानपुर :- थम रहा है कोरोना का कहर,183 नये मामले 6 की हुई मौत

कानपुर में कोरोना से सात मरीजों की फिर से मौत हो गई है. इसके साथ ही कानपुर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 685 पर पहुंच गई है. इनमें अकेले छह मरीजों की मौत हैलट में हुई है. जिन लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई, वह काकादेव, किदवई नगगर, स्वरूपनगर, मंगला विहार, साकेतनगर, कल्याणपुर और नवीन नगर के हैं.


सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कानपुर में कोरोना के 183 नए मामले आए. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 25813 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 3064 पर पहुंच गए हैं. कानपुर में अब तक 22,064 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को 31 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले 136 लोग स्वस्थ हो गए. रविवार को 4241 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision