Latest News

Saturday, October 10, 2020

उपचुनाव और त्यौहारों के चलते पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश :- IG मोहित अग्रवाल



कानपुर आई जी मोहित अग्रवाल ने जोन के पुलिस प्रभारियों के साथ बैठक की।घाटमपुर उप चुनाव में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आई जी ने जनता से पुलिस कर्मियों को अच्छा व्यवहार करने के आदेश दिए ।हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधियो के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्यवाही के आदेश जारी किए ।सभी सर्किल प्रभारियों को ऐसे अपराधियो की लिस्ट तैयार करने के आदेश जारी किए जो जेल से बेल पर है और अपराध को अंजाम दे रहे है उनका न्ययालय से बेल निरस्त करने व जेल भेजने को कहा।नवरात्र ,विजय दशमी ,बारावफात व दीपावाली जैसे त्यौहार को कोविड 19 की गाइड लाइन के अंतर्गत सम्पन्न कराने के आदेश जारी किए।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision