Latest News

Friday, October 9, 2020

कानपुर :- कोरोना की रफ्तार में लगी है लगाम,मौतों का आंकड़ा 700 के पार

 कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 125 नए केस सामने आए हैं. धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार से फिलहाल हर कोई राहत महसूस कर रहा है. हालांकि, मौतों पर अभी भी लगाम नहीं लग पा रही है. 24 घंटे में फिर तीन मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.


सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 26522 पर पहुंच गए हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2946 पर आ गई है. जिन तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई, वह रंजीतनगर, जवाहरनगर और त्रिवेणीनगर के हैं. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 701 पर पहुंच गई है. इस बीच 24 घंटे के अंदर 121 मरीज स्वस्थ हो गए. इसमें होम आइसोलेशन में रह रहे 94 लोग ठीक हो गए जबकि 27 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. कानपुर में अब तक कोरोना से 22875 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision