7 अक्टूबर 2020 कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन कोविड प्राइवेट फैसिलिटी का औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिसके क्रम में आज एस0 आई0एस0 हॉस्पिटल कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां भर्ती मरीजों के विषय में जानकारी की तो अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में 14 मरीज भर्ती है।जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज दिया जा रहा है , उन्होंने डॉक्टर की उपस्थिति के विषय मे जानकारी की और ड्यूटी पर उपस्थित आईसीयू में निश्चेतक डॉक्टर से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की।
तत्पश्चात उन्होंने यहां भर्ती मरीज से भी उनका हाल लेने के लिए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर पूछा कि उन्हें कैसा इलाज दिया जा रहा है उनकी अब स्थिति कैसी है, इस पर उनके द्वारा बताया गया कि वह अब पहले से स्वस्थ्य है और अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के साथ-साथ डेंगू की रोक थाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है, जिसके लिए जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा रणनीति बनाते हुए प्रभावित कार्यवाही की जा रही है, जिसकी निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगातार की जा रही है।
No comments:
Post a Comment