Latest News

Tuesday, October 6, 2020

कानपुर :- कण्ट्रोल में है कोरोना,लगातार हो रही मौतों से भी राहत

कानपुर में कोरोना से लगातार हो रही मौतों के मामले में मंगलवार को राहत रही. मंगलवार को कोरोना से केवल एक मौत हुई. हैलट अस्पताल में भर्ती शास्त्रीनगर के मरीज की मौत के साथ ही अब कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 691 पर पहुंच गई है.



सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में अब कोरोना के 3003 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26142 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 170 लोग स्वस्थ हुए. इसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले 146 लोग और 24 मरीज विभिन्न अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. कानपुर में अब तक 22448 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें होम आइसोलेशन में 15723 लोग और अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6725 पर पहुंच गई है.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision