Latest News

Friday, October 9, 2020

खुशखबरी :- दादानगर क्रॉसिंग पर समानांतर पुल बनाए जाने का रास्ता साफ़,बजट आने की है देरी


दादानगर में समानांतर पुल को लेकर चल रही जद्दोजहद के परिणाम सुखद दिख रहे हैं. दादानगर क्रॉसिंग पर समानांतर पुल बनाए जाने को लेकर रेल मंत्रालय का कहना है कि यूपी सरकार के आरओबी के प्रस्ताव को परखा जा रहा है और बजट में शामिल कराने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है. रेल मंत्रालय के पत्र की कॉपी को जारी करते हुए विधायक विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को तुरंत काम शुरू कराने को कहा है.



दादानगर समानांतर पुन को लेकर रास्ता साफ होने की जानकारी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वाट्सऐप के जरिए दी. कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के मैक्स हॉस्पीटल में इलाज करा रहे विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि समानांतर पुल को सेतु निगम और रेलवे की टेक्निकल टीम की तरफ से स्वीकृति रिपोर्ट मिल चुकी है. प्रदेश सरकार ने भी इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है. समानांतर पुल के निर्माण से आठ लाख से अधिक आबादी को बड़ी राहत मिलेगी. विधायक ने रेलवे की तरफ से जारी हुए पत्र का भी उल्लेख किया. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को समानांतर पुल का काम जल्द शुरू कराने को भी कहा है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision