Latest News

Friday, October 9, 2020

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन का पहला दिन प्रत्याशियों के इंतजार में बीता

 घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन का पहला दिन खाली ही बीता. समाजवादी पार्टी को छोड़कर फिलहाल किसी दल ने यहां अभी प्रत्याशी को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं, ऐसे में आखिरी दौर में प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन की संभावना जाहिर की जा रही है. इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए चेतना चौराहा से लेकर रिटनिंग अफसर के कक्ष तक सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त रहा.



घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन नामांकन फॉर्म की बिक्री ही की गई. इसमें बसपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए कुलदीप कुमार, सभी जनपार्टी के अशोक पासवान, कांग्रेस की तरफ से डॉ. कृपाशंकर, बहुजन मुक्ति पार्टी से सुरेंद्र कुमार, निर्दलीय धर्मप्रकाश और सुमेर सिंह ने पर्चे खरीदे. नामांकन का पहला दिन होने की वजह से रिटर्निंग अफसर का पूरा समय प्रत्याशियों का इंतजार करते हुए ही बीता. उधर, कोरोना के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गए. चेतना चौराहा और सरसैयाघाट चौराहा पर बैरीकेडिंग से उन्हीं लोगों को अंदर आने दिया गया, जिन्हें बहुत जरूरी काम था. बैरीकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मी भी मास्क लगाए दिखे. आरओ कक्ष के बाहर भी बेरीकेडिंग लगाई गई है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision