Latest News

Friday, October 30, 2020

वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने जारी की महत्वपूर्ण एडवाइजरी

जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कानपुर नगर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के संबंध बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहां की किसानों को जागरूक किया जाए कि वह पराली (धान की पुआल)/अन्य कृषि अपशिष्ट अपने खेतों में न जलाए इसके जलाने से खेतों की उत्पादन क्षमता कम होती है तथा वायु प्रदूषण बढ़ता है।


जनपद में पराली ना जले इसके लिए जनपद में 2 कमेटियां मनायी गई है जिला स्तर पर ,तहसील स्तर पर ।जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण तथा जिला पंचायत राज अधिकारी तथा तहसील स्तर पर सचल दस्ता जिसके पर्यवेक्षक उप जिलाधिकारी सम्बन्धित तहसीलदार, संबंधित थानाध्यक्ष, संबंधित उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी होंगे।उन्होंने कहा कि कही भी खेतो में फसलो के अवशेष जलने की सूचना मिलती है तो कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सूचित करे। किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जाए । ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जाए। शहरी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण कम करने हेतु समस्त कार्य दाई संस्था व अन्य निर्माण करने वाले लोगो को dust aap.upec.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision