Latest News

Friday, October 30, 2020

ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे UPCA के सचिव युद्धवीर सिंह

अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर ग्रीन पार्क मैदान हमेशा प्राथमिकता पर रहेगा। संक्रमण काल के बाद ग्रीन पार्क में क्रिकेट की शुरुआत रणजी क्रिकेट से होगी। यह बातें शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने कही। उन्होंने मैदान की खूबसूरती को लेकर पिच क्यूरेटर शिवकुमार की पीठ थपथपाई। इसके साथ ही मैदान के ड्रेनेज सिस्टम पिच का निरीक्षण किया। युद्धवीर ने ग्रीन पार्क में बने नए प्लेयर पवेलियन की जानकारी भी संबंधित खेल विभाग के अधिकारी और यूपीसीए के नोडल अफसर से ली।



नोडल अफसर आशु मल्होत्रा ने सचिवों के सामने मैदान के तीन सेट की रिपेयरिंग के साथ बेहतरी के प्रस्ताव रखे। वहीं सचिव सतबीर सिंह ने बताया कि बीसीसीआई मैच आवंटन के समय ग्रीन पार्क को प्रमुखता से पेश किया जाएगा ताकि ग्रीन पार्क मैदान को मैच मिले। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट के लिए कमला क्लब को भी तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वल्र्ड कप मैच के आवंटन के समय भी ग्रीन पार्क का नाम आगे बढ़ाया जाएगा। पिच क्यूरेटर से नए प्लेयर पवेलियन के ऊपर लगी हाई मास्क लाइट की रोशनी बाउंड्री तक आने को लेकर भी जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा मीडिया मैनेजर धर्मेंद्र त्रिपाठी खेल निदेशक मुद्रिका पाठक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision