छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, अब सिर्फ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टडी के लिए मंथन किया जाना है. कोरोना काल में पढ़ाई के बदलते तरीकों के बाद तकनीक का हाथ पकड़कर छात्र सफलता की इबारत लिखने के लिए तैयार हैं. इसके लिए पांच हजार छात्र छात्राओं के लिए ई-कंटेंट बना लिए गए हैं. बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीटेक, एमटेक व पीएचडी के छात्रों के लिए बनाए गए ई-कंटेंट अगले माह की शुरूआत में छात्र छात्राओं तक पहुंच जाएंगे जिसके बाद छात्रों के घर ही उनकी कक्षाएं व डिजिटल लैब बन जाएंगे.
सीएसजेएमयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का कहना कि कोविड-19 के बीच आफलाइन कक्षाएं लगाए जाने के लिए गुरूवार को डीन व वरिष्ठ प्रोफेसरों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं की कक्षाएं किस तरह आॅफलाइन मोड में कक्षाएं लगाई जानी हैं इस पर विचार होगा.
वीएसएसडी डिग्री काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. छाया जैन का कहना कि दो नवंबर से आॅनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए शेड्यूल बना लिया गया है. आॅनलाइन कक्षाएं भी इसके साथ चलेंगी। आॅनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए एक ऐसे मंच की जरूरत है जिसके जरिए 50 से 60 छात्र छात्राओं को एक साथ पढ़ा सके.
प्राचार्य हर सहाय डिग्री काॅलेज डाॅ. स्वदेश श्रीवास्तव का मानना है कि नवंबर से कक्षाएं लगाए जाने की तैयारी पूरी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश का इंतजार है. उसके निर्देश के अनुसार ही कक्षाएं चलेंगी.

No comments:
Post a Comment