Latest News

Wednesday, October 28, 2020

कानपुर के डिग्री काॅलेजों में पढ़ाई का शेड्यूल तैयार, दो नवंबर से कक्षाएं लगाने की तैयारी

 छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, अब सिर्फ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टडी के लिए मंथन किया जाना है. कोरोना काल में पढ़ाई के बदलते तरीकों के बाद तकनीक का हाथ पकड़कर छात्र सफलता की इबारत लिखने के लिए तैयार हैं. इसके लिए पांच हजार छात्र छात्राओं के लिए ई-कंटेंट बना लिए गए हैं. बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीटेक, एमटेक व पीएचडी के छात्रों के लिए बनाए गए ई-कंटेंट अगले माह की शुरूआत में छात्र छात्राओं तक पहुंच जाएंगे जिसके बाद छात्रों के घर ही उनकी कक्षाएं व डिजिटल लैब बन जाएंगे.



विश्वविद्यालय के अलावा उससे संबद्ध डिग्री काॅलेजों में भी दो नवंबर से कक्षाएं लगाए जाने की तैयारी है. बीए, बीएससी व बीकाॅम की कक्षाएं लगाने के लिए शेड्यूल बना लिया गया है. इसके अलावा आॅफलाइन भी पढ़ाई होगी. दोनों प्रकार से पढ़ाई कराए जाने की रूपरेखा इसलिए बनाई गई है जिससे छात्रों को सीमित संख्या में काॅलेज आएं. दयानंद गल्र्स डिग्री काॅलेज में छात्राओं की offline कक्षाएं लगाने से पहले अभिभावकों से अंडरटेकिंग लिया जाएगा. इसके अलावा हर सहाय डिग्री काॅलेज में छात्र छात्राएं अपनी इच्छा से पढ़ने के लिए आ सकेंगे. जो छात्र छात्राएं नहीं आना चाहते हैं उनके लिए online लेक्चर रिकाॅर्ड करके भेजे जाएंगे. क्राइस्ट चर्च डिग्री काॅलेज, पीपीएन डिग्री काॅलेज, एएनडी डिग्री काॅलेज व बीएनडी डिग्री काॅलेज समेत अन्य डिग्री काॅलेज भी आफलाइन मोड में आ जाएगा.

सीएसजेएमयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का कहना कि कोविड-19 के बीच आफलाइन कक्षाएं लगाए जाने के लिए गुरूवार को डीन व वरिष्ठ प्रोफेसरों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं की कक्षाएं किस तरह आॅफलाइन मोड में कक्षाएं लगाई जानी हैं इस पर विचार होगा. 

वीएसएसडी डिग्री काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. छाया जैन का कहना कि दो नवंबर से आॅनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए शेड्यूल बना लिया गया है. आॅनलाइन कक्षाएं भी इसके साथ चलेंगी। आॅनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए एक ऐसे मंच की जरूरत है जिसके जरिए 50 से 60 छात्र छात्राओं को एक साथ पढ़ा सके.

प्राचार्य हर सहाय डिग्री काॅलेज डाॅ. स्वदेश श्रीवास्तव का मानना है कि नवंबर से कक्षाएं लगाए जाने की तैयारी पूरी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश का इंतजार है. उसके निर्देश के अनुसार ही कक्षाएं चलेंगी.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision