Latest News

Tuesday, October 27, 2020

कानपुर :- शहर में कोरोना के 22 नए मामले, 25,832 मरीज कोरोना से हो चुके स्वस्थ

कानपुर में अब तक कोरोना से 25,832 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें होम आइसोलेशन में रह रहे 18,679 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 7,153 संक्रमित मरीज अस्पताल से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में भी 37 मरीज ठीक हुए हैं.



सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे के अंदर कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. कानपुर में अब तक कोरोना के कुल 27,638 मामले हो चुके हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 1078 पर है. मंगलवार को कोरोना से गड़रिया मोहाल निवासी मरीज की मौत हो गई. कानपुर में अब तक 728 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision