घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का उत्थान कर पाएगी. परिवारवाद पर भी हमला बोलते हुए यहां आए लोगों को यह बताया कि बीजेपी ने परिवारवाद के आधार पर नहीं बल्कि समर्पित कार्यकर्ता को टिकट दिया है. घाटमपुर उपचुनाव में जनसभा में उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने देश और पार्टी को परिवार तक सीमित रखा है और परिवार के बाहर जाने की सोच ही नहीं रखते हैं. लेकिन, भाजपा के लिए चौबीस करोड़ की जनता ही परिवार है और जनता के हिताें के लिए संकल्प लिया है. भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ सकता है और घाटमपुर से कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है. यह सिर्फ भाजपा में ही संभव हो सकता है.
कैप्टन सुखवासी सिंह जनता डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास क्या होता है ये बताने की जरूरत नहीं है.आज विकास स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सपा, बसपा और कांग्रेस के संस्थागत भ्रष्टाचार के दिन पूरे हो गए हैं. जहां पर एक विकास का मतलब एक परिवार व एक जाति तक सीमित रहता था. भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के वादे को पूरा करके दिखाया है. सरकार के मंत्री, विधायक व अधिकारी प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होकर लगे हैं. सीएम ने कहा कि यह घाटमपुर आदिशक्ति मां की पावन स्थली है और देश के स्वतंत्रता सेनानी की तपोस्थली और साधना स्थली रही है. उनके पुरुषार्थ पर प्रश्नचिहन नहीं खड़ा करने देना है, घाटमपुर में विकास सिर्फ भाजपा ही दे सकती हैं. अभी तक दिवंगत कमल रानी वरुण ने यहां विकास को गति दी लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं है, इसका दुख है.
कोरोना का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, जिसका उपाय केवल सावधानी है. पर्व और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रीति रिवाज अपनाना है. उन्होंने प्रधानमंत्री के संदेश दो गज दूरी मास्क है जरूरी को भी दाेहराया और कोविड गाइडलाइन करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कानपुर की जनता ने जिस तरह सेवादारी और वैश्विक बीमारी से लड़ाई लड़ी है, वह काबिल ए तारीफ है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकारी की उपलब्धियां भी जनता के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 500 रुपये खाते में भेजने की व्यवस्था, किसानों को आर्थिक मदद और विधवाओं को आर्थिक मदद देने का काम हुआ. पहले बिजली नहीं आती थी हम आए और कहा कि 18 घंटे गांवों को बिजली मिलनी ही चाहिए. हम चाहते हैं कि अब 2022 तक ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिले. इसे देखते हुए घाटमपुर में पावर प्लांट निर्माण का कार्य चल रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि उत्तर प्रदेश में गुंडा अराजकता स्वीकार्य नहीं होगी. किसी ने यदि कहीं पर भी कब्जा किया तो अपराध और अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि पहले कश्मीर के विषय में पूछते थे कि एक देश में दो निशान औए दो संविधान क्या हटेंगे, वह केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाकर करके दिखाया. राम मंदिर का निर्माण जो केवल कल्पना बन चुका था, अब वह भी जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है.
No comments:
Post a Comment