घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में अब सियासी हमले तेज हो गए हैं. मंगलवार को जहां सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की, वहीं बहुजन समाज पार्टीग के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्र ने भी हुंकार भरी. यहां कानपुर रोड स्थित गांधी विद्या पीठ इंटर कालेज मैदान में चुनावी सभा में भाजपा की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सरकारी संस्थानों का निजीकरण करके नौकरियां खत्म करने, एनकाउंटर के नाम पर हत्या और तीन दिन की बहू को जेल में डालने जैसे मुद्दे उठाए.
घाटमपुर में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में एक घंटा देरी से दोपहर दो बजे पहुंचे सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार कई समाज पर हमलावार है. अपराधी के साथ 14 से 17 साल के किशोरों की एनकाउंटर के नाम पर हत्या करा दी गई तो तीन दिन की बहू को भी जेल के पीछे भेजना समाज के प्रति दुर्भावना को दर्शाती है. हाथरस कांड पर मीडिया की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार जब घिरने लगती है तो वह वह पीड़ित परिवार को ही मामले में फंसाकर खुलासे की वाहवाही लूटती है. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. 2003 से 07 के बीच जैसा गुंडाराज सपा की सरकार में था, आज भी वैसे ही हालात पूरे प्रदेश में नजर आ रहे हैं. 2007 में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे पर बनी मायावती की सरकार में समाज के 42 विधायक चुनकर पहुंचे थे. इसमें 15 को कैबिनेट में स्थान दिया गया था. चीफ सेकेट्री, डीजीपी से लेकर सभी महत्वपूर्ण पदों पर समाज के लोगों को स्थान मिला था. उस दौर के कानून व्यवस्था की उनके धुर विरोधी आज की नजीर देते हैं. बसपा की चुनावी रैली में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य राज नारायण कुरील व भाजपा सामाजिक न्याय मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामआसरे पाल समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली के सामने बसपा में शामिल हो गए.

No comments:
Post a Comment