नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दि और मौके से फरार हो गया। परिजनो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को पड़ोस के गाँव से गिरफ्तार कर लिया है। पुरबावां हरदोई के रहने वाले महिला के किसान पिता रामचंद्र ने बताया कि तीन साल पहले अपनी बेटी कोमल की शादी नेरा कन्नौज के रहने वाले सचिन से की थी।
शादी के बाद से सचिन आये दिन शराब और जुए का लती होने के चलते पत्नी कोमल से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट करता था। जिसकी शिकायत कोमल ने कई बार अपने पिता से भी की। पिता के समझाने पर सचिन कुछ दिन के लिए मान जाता था। और कुछ दिन बाद फिर से अपनी आदतें दोहराने लगता है। बीती रात सचिन नशे की हालत में घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी कोमल से मारपीट करने लगा। मारपीट से डरी कोमल गाँव में ही रहने वाली सचिन की मौसी रानी के घर चली गयी।

No comments:
Post a Comment