Latest News

Sunday, October 18, 2020

कानपुर :- डीएम ने पुलिस बुलाकर 3 लिपिकों को भेजा थाना,रूपए मांगने का लगा था आरोप

कलेक्ट्रेट में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां के तीन लिपिकों को कोतवाली पुलिस अचानक अपने साथ ले जाने लगी. बताया कि रिकॉर्ड रूम में तैनात यह लिपिक नकल सवाल के नाम पर रकम की मांग करते हैं. एक वकील ने अपने मोबाइल में इसे रिकॉर्ड कर डीएम के सामने दिखा दिया. डीएम ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर तीनों लिपिकों को पूछताछ के लिए थाना भिजवा दिया. हालांकि, थाने में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करायी.कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में तैनात लिपिकों को लेकर पिछले कई दिनों से इस बात की शिकायतें पहुंच रहीं थीं कि इनके द्वारा नकल सवाल के नाम पर रूपयों से मांग की जाती है. शनिवार दोपहर को एक वकील साहिब कुमार द्विवेदी, डीएम आलोक तिवारी के पास पहुंचे और रिकॉर्ड रूम में तैनात लिपिक की तरफ से नकल सवाल के नाम पर धनराशि की डिमांड करने की शिकायत की. 



बताया जाता है कि इस दौरान वकील ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी डीएम को दिखाया. कलेक्ट्रेट के ही कर्मचारियों के मुताबिक, इसके बाद डीएम ने रिकॉर्ड रूम के हेड शैलेंद्र बाजपेयी को बुलाया, तो उनके साथ यहां पर तैनात लिपिक गिरिवर सोनी भी पहुंच गए. बताया जाता है कि यहां पर डीएम के सामने दोनों कुछ नहीं बोले. इसके बाद लिपिक राजेश श्रीवास्तव को भी बुलाया गया लेकिन डीएम के सामने वह भी चुप रहा. इससे नाराज डीएम ने कोतवाली पुलिस को कलेक्ट्रेट में बुला लिया. यहां से कोतवाली पुलिस तीनों लिपिकों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता का कहना है कि किसी ने अभी तक शिकायत नहीं दर्ज करायी है, इसी वजह से ​तीनों लिपिकों को पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया गया.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision