Latest News

Saturday, October 17, 2020

जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी ने किया उपचुनाव के बूथों का निरक्षण,व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर तथा सा0 प्रेक्षक श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा द्वारा आज 218 घाटमपुर (अ0जा0 ) विधान सभा उप निर्वाचन 2020 के निर्वाचन क्षेत्र के भीतरगांव ब्लाक के निर्वाचन बूथों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा सबसे पहले परिषदीय विद्यालय तिवारीपुर, भीतरगांव पहुचे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बूथों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाए ,उन्होंने जिन बूथों में निकलने का एक हो रास्ता और बूथ आमने सामने हो उनमे बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते अलग अलग किए जाए तथा बूथों में प्रवेश और निकासी भी अलग अलग की जाए इसके लिए बैरिकेडिंग भी करायी जाए। 
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बूथों के अंदर कोई भी चित्र न हो जहां-जहां चित्र लगे है उनको ढक दिया जाए।सभी बूथों में पेयजल व्यवस्था दुरस्त रहे तथा शौचालय की साफ सफाई करा दिया जाए तथा प्रांगण की सफाई करायी जाए ।सभी बूथों में टेंट लगाकर छाँव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बूथों तक जाने वाले रास्तो की सफाई कराते हुए बूथ प्रांगण में तथा बाहरी क्षेत्र में एकत्र ईट आदि को भी हटा दिया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कानपुर नगर, एसीएम 7 , तहसीलदार घाटमपुर,खण्ड विकास अधिकारी भीतरगांव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision