Latest News

Saturday, October 17, 2020

बसपा प्रत्याशी समेत 19 वाहन चालकों पर आदर्श आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का कोतवाली में मुकदमा दर्ज

कानपुर :- घाटमपुर के भीतरगांव क्षेत्र में निरीक्षण के लिए जाते समय डीएम और ऑब्जर्वर को बसपा प्रत्याशी के वाहनों का काफिला मिला था। इसपर शनिवार को बसपा प्रत्याशी समेत 19 वाहन चालकों पर आदर्श आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद से बसपा समर्थकों में खलबली मच गई है।


उपचुनाव में घाटमपुर सीट से बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार ने शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर क्षेत्र में वाहन जुलूस निकाला था। बसपा प्रत्याशी को 10 वाहनों की अनुमति जारी की गई थी। आरोप है कि वह दर्जनों वाहनों का काफिला लेकर निकले थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे भीतरगांव विकास खंड के बूथों के निरीक्षण के लिए निकले सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा और डीएम आलोक तिवारी को बसपा प्रत्याशी का जुलूस गांव खदरी के सामने मिला था। 
प्रत्याशी समेत कई गाड़ियों के निकल जाने के बाद डीएम ने झंडे लगी गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की थी। डीएम के रोके जाते ही जुलूस में शामिल तमाम गाड़ियां दूसरे रास्तों से निकल भागी थीं। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार विनीत कुमार ने लेखपालों की मदद से काफिले में मौजूद रही 19 गाड़ियों के रजिस्टेशन नंबर नोट किए थे। मजिस्ट्रेट एफएसटी-2 श्याम सिंह की तहरीर पर बसपा प्रत्याशी एवं चिह्नित वाहनों के चालकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना के बाद तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision