Latest News

Tuesday, October 13, 2020

कानपुर :- फारुख अब्दुल्ला का पुतला फूंका, धारा 370 हटाने की बहाली के लिए चीन से मांगी थी मदद

जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली में चीन की मदद संबंधी बयान देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूख अब्दुल्ला हर किसी के निशाने पर है. फारूख अब्दुल्ला के बयान से आक्रोशित भाजपाइयों ने पनकी रोड पर उनका पुतला फूंकते हुए देशद्रोही करार दिया.


भाजपा किसान मोर्चा और महिला मोर्चा ने फारूख अब्दुल्ला का पुतला फूंकते हुए कहा कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली में चीन की मदद संबंधी बयान दिया गया है, यह उनकी सोची समझी रणनीति है. भाजपा नेता और अकरबपुर सांसद के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह दद्दा ने कहा कि फारूख अब्दुल्ला की संसद सदस्यता समाप्त होनी चाहिए और देशद्रोह का मुकदमा कायम कर उन्हें जेल भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कश्मीर के इन नेताओं की पाकिस्तान परस्त नीति सामने आ चुकी है. ऐसे में इस तरह की बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन जरूरी है. इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल, सुनीता शुक्ला, शशांक पांडेय, राजेश प्रजापति, बीना सिंह चौहान, अनीता चतुर्वेदी, आनंद शुक्ल आदि रहे.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision