Latest News

Monday, October 12, 2020

जयपुर में पकड़ा गया सट्टा किंग सोनू सरदार,एसपी साउथ दीपक भूकर के नेतृत्व में चल रहा अभियान

सट्टेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कानपुर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सट्टे की इस कारोबार की बड़ी मछली कहे जाने वाला सोनू सरदार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. बता दें कि करीब एक माह से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. सोनू सरदार की गिरफ्तारी के बाद अब सट्टा कारोबार में कई बड़े नाम सामने आने की संभावना जाहिर की जा रही है. सोनू सरदार के गिरफ्त में आने के बाद गोविंदनगर, बर्रा, नजीराबाद थानाक्षेत्रों में आने वाले कई लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.


आइपीएल मैचों में सट्टा लगवाने का धंधा इस समय जोरों पर चल रहा है. इसी के खिलाफ कानपुर की पुलिस अभियान चलाए हुए है. एसपी साउथ दीपक भूकर की अगुवाई में चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस अब तक नजीबाराद, फजलगंज, काकादेव, ग्वालटोली समेत कई अन्य जगहों पर छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी छापेमारी के दौरान सट्टा कारोबार के सरगना सोनू सरदार का नाम सामने आया था. सोनू सरदार जयपुर में बैठकर पूरे कारोबार को संचालित कर रहा था. बताया जा रहा है कि सोनू सरदार के तार श्रीलंका, नेपाल आदि देशों से भी जुड़े हुए हैं. सोनू सरदार को पकड़ने के लिए कई बार पुलिस ने जयपुर जाकर तलाश की लेकिन हर बार ठिकाना बदलने के चलते वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा. इधर, पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, एक सटीक जानकारी मिलते ही पुलिस ने जयपुर में उसे गिरफ्तार कर लिया. जयपुर से उसे कानपुर ले आया गया है. माना जा रहा है कि सोनू सरदार से पूछताछ में सट्टा कारोबार से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैंं.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision