Latest News

Friday, October 23, 2020

कानपुर :- बर्रा में दुर्गा पूजा समारोह का 19वां वर्ष,समाजिक दूरी का रक्खा जा रहा खास ख्याल

नवरात्र आते ही पूरे प्रदेश में मंदिर व पूजा पंडालों की अनुमति कई नियमों के साथ प्रदेश सरकार ने दे रखी है ऐसे में दुर्गा पंडालों में भी इन नियमों का साफ तौर से पालन देखने को मिल रहा है सरकार की गाइड लाइन में 4 फीट से बड़ी मूर्ति व 100 आदमियों से ज्यादा की अनुमति नहीं दी गई है और बिना मार्क्स के पंडाल में आने की भी अनुमति नहीं है।

बताते चलें कि कानपुर के बर्रा 2 स्थित जय श्री राम मित्र सेवा समिति द्वारा सरकार के नियमों की पूरी तरीके से पालन करती नजर आ रही है आरती के दौरान सभी भक्तों मार्क्स लगाकर माता की आरती करते नजर आए समिति के संरक्षक योगेश कुमार ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन में दिए गए नियम के साथ इस बार दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है।
सरकार की गाइड लाइन में इस बार 12 फीट की जगत 4 फीट से बड़ी मूर्ति नहीं रखी गई है और 100 भक्तों से ज्यादा पूजा पंडाल में अनुमति नहीं दी गई है और तो और बिना मार्क्स के पंडाल में आने की भी एंट्री नहीं दी जा रही है इसी के चलते समिति द्वारा कड़ाई से नियम को फॉलो कराने के लिए लोगों को बार-बार एलाउंसमेंट के जरिए नो मार्क्स नो एंट्री की भी चेतावनी दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision